एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में हर्षोल्लास से मोहल्ला निवासियों ने गणपति बप्पा को स्थापित किया गया। ढोल ताशे के साथ नाचते हुए बप्पा को मंदिर परिसर में लाया गया। प्रधान दीपक गुप्ता ने सभी मोहल्ला निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी 11 दिन इसी तरह मंदिर में आरती के समय पहुंचे। रात्रि 7 बजे से प्रभु इच्छा तक संकीर्तन का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाता है।
प्रधान ने बताया कि 17 सितंबर को विसर्जन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस। अवसर पर प्रतीक गुप्ता, किरण बांसल, सुदेश शर्मा, श्रुति अग्रवाल, आरती सचदेवा, सोनिया सचदेवा, सुदेश राज सहित अन्य मौजूद थे।