एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी)

चबेवाल (होशियारपुर) उपचुनाव
भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत भारती शुक्ला ने गांव मरियानां कलां, मुरली ब्रहामणं में सोहन सिंह ठंडल की धर्मपत्नी व पुत्र वधु, बीजेपी पंजाब के नेता मनीष नड्डा जी, गुरमीत सिंह बीजेपी पंजाब के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा, मंडल अध्यक्ष बलराम शर्मा, युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री भानु प्रताप, उपाध्यक्ष दीपांशु, अब्बास शाकर,महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित प्रचार किया, पुनीत भारती शुक्ला ने कहा पंजाब के लोग आपकी मौजूदा सरकार में पहली गुंडागर्दी, गैंगस्टरवाद, स्नैचिंग लूट खसूट,हत्याओं के वातावरण से परेशान हो चुके हैं व वह दिन दूर नहीं जब पंजाब में भाजपा सरकार बनाएगी













