एनकाउंटर टाईम्स (गुलाटी ) जालंधर कैंट ,
श्री बजरंग भवन मंदिर के प्रांगण में एडवोकेट मनीषा जैन व भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश आईटी विभाग के सह संयोजक रजनीश सहगल द्वारा 70 साल से ऊपर के नागरिकों के लिए आयुष्मान योजना कैंप लगाया गया । जिसमें लगभग 30 नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए । इस कैंप की शुरुवात कैंटोनमेंट बोर्ड के सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला द्वारा की गई ।
सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना द्वारा सभी बुजुर्ग नागरिकों के आयुष्मान हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं । जिसमें की ₹5,00,000 तक का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा है । यह योजना का लाभ भारत में 70 वर्ष के ऊपर के हर नागरिक चाहे वह किसी भी वर्ग से हो, किसी भी समुदाय से हो या किसी भी प्रकार की आर्थिक स्थिति में हों व अन्य किसी भी योजना का लाभ ले रहे हों । वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ।
इस अवसर पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रजनीश सहगल ने बताया की देशभर में 1.5 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं पंजाब में हर जिले, हर गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस योजना के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं जिससे की हर भारतीय बुजुर्ग नागरिकों को इस कार्ड के द्वारा स्वास्थ्य लाभ मिल सके । इस अवसर पर भाजपा नेत्री मनीष जैन ने बताया कि वह समाज सेवा के हर कार्य में हमेशा तत्पर रहती हैं जिससे कि हर नागरिक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके । मनीषा जैन ने श्री बजरंग भवन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भूषण अग्रवाल (भुषी) वह अन्य सभी कमेटी सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया । इस कैंप में भारतीय जनता पार्टी मंडल 14 के महामंत्री संजीव भास्कर ने भी अपना सहयोग दिया।













