एनकाउंटर टाईम्स, (गुलाटी) वार्ड नंबर 11 में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर इशादीप कौर के पक्ष में भाजपा उपाध्यक्ष शैली खन्ना ने प्रचार करते हुए वोट मांगे। शैली खन्ना ने वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि जीत पश्चात पहल के अधार पर विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आपके श्रेत्र का भरपूर विकास कार्य करवाए सकती है। उन्होंने कहा आपके वार्ड को पढ़ी लिखी इंजीनियर इशादीप कौर विकास की राह आसान कर सकती हैं। वार्डवासियों ने कहा कि हम भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर इशादीप कौर को ही वोट डाल विजय बनायेंगे। उनकी बैठक में भारी संख्या में वार्डवासियों ने हिस्सा लेकर इशादीप कौर को अपना समर्थन दिया। 













