एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) जालंधर कैंट बोर्ड परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में कैंट बोर्ड सिनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के ) जालंधर कैंट के संस्कृत विषय के अध्यापक सुरेन्द्र पाल शर्मा की 36 वर्षों की बहुमूल्य सेवाओं के लिए सीईओ ओमपाल सिंह तथा कैंट बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर एस.के.साऊल दारा लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल राजीव सेखडी में कहा कि सुरेंद्र पाल शर्मा एक अच्छे शिक्षक है तथा उन्होंने ने जो अपना बहुमूल्य योगदान शिक्षा श्रेत्र में बच्चों को दिया है वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मददगार साबित होगा। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल राजीव सेखडी ने उनको बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया गया। इस समारोह में आफिस अधीक्षक राकेश अटवाल, पूनम पाठक, दर्शन लाल, शाम सुंदर, रविन्द्र कुमार, हरमित सिंह अटवाल, सुनिल कुमार सहित अन्य मौजूद थे।













