एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) कर्ता धरता श्री बालाजी सेवा संघ द्वारा श्री बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन का आयोजन बावड़ी धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम सालासर तथा श्री खाटू श्याम धाम में पवित्र ज्योत लाई गई। इस अवसर पर अलोंकिक दरबार तथा छप्पन भोग भी लगाया गया।
भारी संख्या मे भक्त बाबा के दरबार में नतमस्तक हुए तथा बाबा के भजनों पर मस्ती में मग्न हो कर नाचें। भक्तों के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सुमित अग्रवाल, ईशान अग्रवाल, रिशभ अग्रवाल, मोनू गोयल, अनिल गोयल, पंडित अमित शर्मा, हैप्पी देसराज सहित अन्य मौजूद थे।













