एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जय गणपति सेवा सोसायटी जालंधर कैंट की ओर से 22वें वार्षिक जागरण करवाया गया। जागरण मोहल्ला नंबर 23 और 24 के मध्य करवाया गया, जिसमें प्रसिद्ध भजन मंडलियों ने हिस्सा लेते हुए माता रानी की भेंटों का गुणगान किया गया । जागरण में राजनीतिक , धार्मिक व सामाजिक कार्यकर्ता सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी हिस्सा लेते हुए माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। सोसायटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह पप्पू ने जागरण में पहुंचे अतिथियों को माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। जागरण स्थल को रंग बिरंगी लाईट व फूलों से सजाया गया…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) श्री राम लीला कमेटी जालंधर कैंट की ओर से मंदिर श्री बजरंग भवन से प्रभु राम जी के विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विधायक प्रगट सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए श्री राम लीला कमेटी के प्रधान शिवम् शर्मा तथा कमेटी सदस्यों ने उनका स्वागत किया गया। कैंट बोर्ड के सिविल सदस्य, समाज सेवक दीपक सहगल, पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा भी विशेष तौर उपस्थित थे। शोभायात्रा मंदिर श्री बजरंग भवन से आरम्भ होकर कैंट के सभी बाजारों से होती हुई मार्डन पैलेस में पहुंची। शोभायात्रा में सुंदर व आकर्षक झांकियां, बैंड…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) मंदिर श्री बजरंग भवन में मेला ” ज्योंतों वाली दा ” के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर मंदिर श्री बजरंग भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग शक्ति पीठों से लाई गई ज्योंतों को कंधों पर उठाये भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा मार्ग पर लंगर भी लगाये गये थे और आरती भी उतारी गई। इस अवसर पर प्रधान कूलभूण भूषी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सागर, तिलक राज शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।
एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट। ( गुलाटी)- जालंधर कैंट में दशहरा उत्सव को लेकर श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन आज से अनाज मंडी में किया जा रहा है। श्री पुनित पाठक वृंदावन वाले महाराज जी की अमृतमयी वाणी में श्री राम चरित मानस कथा करेंगे। इस अवसर पर एकांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।आरंभ 03 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक 11 अनाज मंडी जालंधर कैंट में होने जा रहा ह
नौ शक्ति पीठों की पवित्र ज्योंतों के दर्शन होगे मंदिर श्री बजरंग भवन में एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नवरात्रों के उपलक्ष्य पर दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिर श्री बजरंग भवन में मेला ज्योंतों वाली दा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मंदिर परिसर में सभी सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस संबंध में मंदिर श्री बजरंग भवन के प्रधान कूलभूण भूषी ने बताया कि नौ शक्ति पीठों की पवित्र ज्योंतों को मंदिर में लाया जा रहा है। उसने कहा कि इस संबंध में 2 अक्टूबर को सायं 5 बजे बावड़ी धर्मशाला से निकालीं…
छावनी को हरा भरा सुंदर बनाना मेरा पहला लक्ष्य:-ओमपाल सिंह जवाहर (गार्डन कंपनी बाग) जालंधर छावनी की आत्मा :-पुनीत भारती शुक्ला एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत एक वृक्ष मां के नाम पर जालंधर छावनी के जवाहर गार्डन कंपनी बाग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ,कैंटोनमेंट बोर्ड के कर्मचारीयों छावनी के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर सीईओ ओमपाल सिंह ,सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला, श्री नरेंद्र नागपाल (लट्टू ) जी, समाजसेवक दीपक सहगल, सुरेश भारद्वाज, मंदिर बजरंग भवन के प्रधान भारत भूषण , विनोद…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत किए जा रहे विभिन्न प्रौजेक्ट में कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा छावनी निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सीईओ ओमपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जहां स्कूल के विधार्थियों द्वारा जागरूकता रैली द्वारा लोगों को जागरूक किया गया वहीं डोर टू डोर कैंट बोर्ड कर्मचारियों द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सीईओ ओमपाल सिंह ने कहा कि छावनी निवासियों का इस अभियान में साकारात्मक सहयोग मिल रहा है। कैंट बोर्ड द्वारा साइकिल रैली,गीले व सूखे कचरे…
CEO श्री ओमपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर समस्त पदाधिकारियों सहित सभी नगर वासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं एनकाऊटर टाईम्स जालधर कैंट(गुलाटी ) श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत ध्वजारोहण का आयोजन मोहल्ला न.11 में स्थित दाना मंडी किया गया। इस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित कैंट वासियों ने भारी तादाद में नतमस्तक होकर प्रभु श्री राम जी एवं श्री बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया समारोह का शुभारंभ पंडित सत्य नारायण भारद्वाज द्वारा श्री गणेश पूजन के साथ बड़ी श्रद्धा भावना से किया गया, इस पावन…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में हर्षोल्लास से मोहल्ला निवासियों ने गणपति बप्पा को स्थापित किया गया। ढोल ताशे के साथ नाचते हुए बप्पा को मंदिर परिसर में लाया गया। प्रधान दीपक गुप्ता ने सभी मोहल्ला निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी 11 दिन इसी तरह मंदिर में आरती के समय पहुंचे। रात्रि 7 बजे से प्रभु इच्छा तक संकीर्तन का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया जाता है। प्रधान ने बताया कि 17 सितंबर को विसर्जन पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया है। इस। अवसर पर प्रतीक गुप्ता, किरण बांसल, सुदेश…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट /(गुलाटी) श्री गणपति उत्सव सेवा मंडल द्वारा 16वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्री बड़ा मंदिर में गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ मुर्ति स्थापना से हुआ। इस अवसर श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नं 10 में गणपति महाराज के चरणों में पंडित निशू शर्मा ने मंडल के सदस्यों के साथ धार्मिक विधि विधान से पूजा अर्चना की।आम आदमी पार्टी के सुरिंदर सिंह सोढी, मंगल सिंह ने सभी भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी व कहा कि हर शुभ कार्य में गणपति महाराज की पूजा की जाती है व गणपति महाराज सदैव अपने भक्तों का कल्याण करते…