एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट जालंधर कैंट में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हषोल्लास से मनाया गया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे राधा कृष्ण की भेष-भूषा में दिखाई दिए। मंदिरों को रंग बिरंगी लाईट व फूलों से सजाया गया था। जगह-जगह भक्तों के लिए विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। बजरंग भवन मंदिर में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित भी की गई जब कि शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में हांड़ी मटकी फोड़ी गई जिसको मोहल्ला नंबर 27 के बच्चों ने फोड़ा। 12 बजे कृष्ण जन्म की सभी ने बधाई दी और प्रसाद वितरण किया गया। रामा मंदिर, बड़ा मंदिर, शनि मंदिर सहित…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी): कैंट के मंदिरों में जन्माष्टमी महोत्सव आज रात हषोल्लास से मनाईं जायेंगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिरों को रंग बिरंगी लाईट वह फूलों से सजाया गया है। शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 में मटकी फोड़ने का दृश्य देखने योग्य होगा और मंदिर श्री बजरंग भवन में बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।