Author: भास्कर गुलाठी

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) श्री श्याम बाबा की कृपा से पहली बस यात्रा जो कि 30 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से श्री खाटू श्याम जी धाम, श्री सालासर बाला जी धाम, श्री बीड़ बबरान धाम तथा श्री अग्रोहा धाम के लिए जाएगी जिसकी रवानगी श्री मनीष गुप्ता जी जालंधर सिटी वाले करेंगे। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी) जिला जालंधर के पंचों का शपथग्रहण समारोह जालंधर कैंट के श्रेत्र जंडियाला के एक स्टेडियम में होने जा रहा है। इस समारोह स्थल का जायजा लेने आज आप पार्टी की हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर ने जालंधर के सिनियर प्रशासन अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंची। इस अवसर पर उनके साथ जालंधर के डीसी, सहित अन्य अधिकारियों सहित पंचायत राज के अधिकारी भी मौजूद थे। मैडम राजविंदर कौर ने अधिकारियों के साथ शपथग्रहण समारोह स्थल का जायजा लेते हुए हर पहलू से उनके साथ विचार-विमर्श किया गया ताकि वहां पर आने पंचों सहित अन्य…

Read More

मार्किट वालों ने बीबी राजविंदर कौर का जताया आभार एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट*(गुलाटी) गढ़ा के दयानंद चौंक से कैंट को जाने वाली सड़क जो लंबे समय से खस्ता हालत में थी।  उस सड़क का कार्य बीबी राजविंदर कौर ने शुरू करवा कर एक बार जनता के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस सड़क के निमार्ण कार्य के शुरू होने पर जहां स्थानीय मार्किट के दुकानदारों ने मैडम राजविंदर कौर का आभार जताया है वहीं  वहां से गुजरने वाले लोगों ने भी आप पार्टी की हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर का आभार जताया है। आज मैडम राजविंदर कौर मौके…

Read More

 दीपनगर में आप पार्टी को लग सकता है झटका एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) राजनीतिक गलियारे में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने जाने का सिलसिला जारी रहता है, इसी सिलसिले में दीपनगर के राजनीतिक गलियारे में कल एक जबरदस्त धमाका होने जा रहा है। इस धामके का सीधा सीधा असर आप पार्टी पर पड़ सकता है। सूत्रों की मनाने तो कल आप पार्टी का एक नया चेहरा जो कुछ समय पहले ही  आप पार्टी में शामिल हुआ था और तब से वह बिल्कुल खामोश बैठा था।   उस चेहरे का दीपनगर की राजनीति में अच्छा खासा दबदबा कायम…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट/(गुलाटी) चबेवाल (होशियारपुर) उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे, पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता पुनीत भारती शुक्ला ने गांव मरियानां कलां, मुरली ब्रहामणं में सोहन सिंह ठंडल की धर्मपत्नी व पुत्र वधु, बीजेपी पंजाब के नेता मनीष नड्डा जी, गुरमीत सिंह बीजेपी पंजाब के वरिष्ठ नेता उमेश शारदा, मंडल अध्यक्ष बलराम शर्मा, युवा मोर्चा पंजाब के महामंत्री भानु प्रताप, उपाध्यक्ष दीपांशु, अब्बास शाकर,महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं सहित प्रचार किया, पुनीत भारती शुक्ला ने कहा पंजाब के लोग आपकी मौजूदा सरकार में पहली गुंडागर्दी, गैंगस्टरवाद, स्नैचिंग लूट खसूट,हत्याओं के वातावरण से परेशान…

Read More

इलाका वासियों ने बीबी राजविंदर कौर के कार्य की भरपूर सराहना एनकाउंटर टाईम्स,(गुलाटी)  आप पार्टी से जालंधर कैंट की हल्का इंचार्ज बीबी राजविंदर कौर थियाडा ने जनता की समस्याओं को पहल देते हुए उनको हल करने के उद्देश्य से उन्होंने आज एसजीएल अस्पताल के समाने पानी के पाइप डालने के लिए तोड़ी गई थी उसका पुर्ननिर्माण शुरू करवा कर जनता की समस्या को हल किया गया। लोगों की समस्याओं को समझने पश्चात उन्होंने उस विभागीय अधिकारियों से लेकर मंत्री तक बात करके आयें दिन हल्के की किसी न किसी सड़क की मुरम्मत का कार्य शुरू करवा कर जनता को उनकी…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स जालंधर कैंट (गुलाटी) गुरुनानक देव जी महाराज जी से प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जालंधर कैंट से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन से सभी राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर गुरु महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जालंधर कैंट से आरम्भ होकर कैंट के सभी बाजारों से होता हुआ गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जालंधर कैंट में सम्पन्न हुआ। नगर कीर्तन से बैंड बाजे सहित गतका पार्टी, घोड़े व ऊंट भी शामिल थे। पालकी साहिब को रंग बिरंगी फूलों से सजाया गया था। जगह जगह नगर…

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) शिरोमणि  भगत बाबा नामदेव जी महाराज का  प्रकाशोत्सव 12 नवंबर को जालंधर कैंट में मनाया जाएगा। 10 नवंबर सुबह गुरुद्वारा श्री सिंह सभा जालंधर कैंट में श्री अखंड  पाठ साहिब का पाठ रखा जाएगा और 12 नवंबर को सुबह पाठ का भोग डाला जाएगा और रात्रि 10 ’बजे तक रागी जत्थों द्वारा गुरुबाणी का गुणगान किया जाएगा और संगत के लिए लंगर भी लगाया जाएगा।

Read More

एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाशोत्सव पर जालंधर कैंट में विशाल नगर कीर्तन 13 नवंबर को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा जालंधर कैंट से निकाला जाएगा। उक्त  जानकारी देते हुए प्रधान जोगिंदर सिंह टीटू ने बताया कि 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे श्री गुरुद्वारा  सिंह सभा जालंधर कैंट से विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा और 15 नवंबर को गुरुपर्व मनाया जाएगा, जिसमें गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में सुबह से ही रागी जत्थों द्वारा गुरुबाणी का गुणगान किया जाएगा और दोपहर 1 बजे लंगर का आयोजन किया जाएगा।

Read More

एडीपीसी परमिंदर सिंह भंडाल व पार्षद अविनाश शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए  एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट,(गुलाटी) श्री सनातन धर्म शिव मंदिर मोहल्ला नंबर 27 जालंधर कैंट में अन्नकूट महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर एडीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल तथा पूर्व पार्षद अविनाश शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।  पुजारी मनोज कुमार शर्मा ने पूजा अर्चना करते हुए भगवान को भोग लगाया और उसके बाद भक्तों में भंडारा वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान दीपक कुमार अग्रवाल ने इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों को माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जगमोहन सिंह जोगा, प्रधान…

Read More