एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ जालंधर कैंट की ओर से श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य जागरण का आयोजन 12 अप्रैल को किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सुबह 11अनाज मंडी छोटा मंदिर से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएंगी जो कैंट की परिक्रमा करते हुए मंदिर में सम्पन्न होगी। रात को अनाज मंडी में भव्य जागरण किया जाएगा जिसमें रितिक गुप्ता भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस आयोजन को लेकर मंदिर में सदस्यों ने कार्ड रिलीज किया गया। इस अवसर पर ईशान अग्रवाल, रिशभ अग्रवाल, मोनू गोयल, अनिल गोयल,…
Author: भास्कर गुलाठी
एनकाउंटर टाईम्स,/ जालंधर कैंट (मनु ) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के महासचिव अशोक वाल्मीकि की प्रधानी में एक प्रतिनिधिमंडल जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु अग्रवाल जी से मिला जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करने का समय मांगा श्री अशोक वाल्मीकि प्रधानमंत्री जी से मुलाकात करेंगे और उन्हें पंजाब के हालात विशेष तौर पर वाल्मीकि समाज और वाल्मीकि समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई और सफाई कर्मचारियों से ठेकेदारी प्रथा को हटाने की मांग प्रथम अनुरोध होगा प्रधानमंत्री जी से मुलाकात करते समय वाल्मीकि जी के साथ श्री रिंपी कल्याण जी पंजाब अध्यक्ष उनके साथ श्री तरसेमलाल…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी )आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य में श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी आज पहले दिन दीपनगर करने वाले श्याम कराने वाले श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कमल गर्ग के निवास स्थान पर गई। प्रभात फेरी में सभी भक्तों को हिमांशु वत्स तथा शुभम शर्मा के भजनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों का स्वागत फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा से किया गया। इस अवसर पर अंकुर गोयल, गुनदीप सिंह लांबा,कुलभूषण अग्रवाल, कुणाल गर्ग और मनीष…
एनकाउंटर टाईम्स ( मनु). , जालंधर कैंट/। श्री श्याम बाबा की कृपा से दूसरी बस यात्रा जो कि 21 फरवरी 2025 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से वृंदावन धाम,मथुरा धाम,बरसाना धाम ,गोकुल धाम तथा गोवर्धन धाम के दर्शनों के लिए गई जिसकी रवानगी श्री मनोज अग्रवाल(भाजपा नेता) तथा श्री मनीष गुप्ता जी(समाज सेवक) ने की। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया गया तथा मंदिर के पुजारी श्री सुरेश वत्स जी ने सभी भक्तों…
एनकाऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन की ओर से आई कार्ड जारी किए गए, इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी ,विधायक प्रगट सिंह, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ ,डॉक्टर बी एस जोहल सहित कई गणमान्य व्यक्ति हुए उपस्थित जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन रजि की ओर से वर्ष 2025 के आई कार्ड जारी किए गए जिसके लिए स्थानीय गगन पैलेस में विशेष कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सामाजिक राजनीतिक और धार्मिक सभी वर्ग के सदस्यों और पदाधिकारीयों ने भाग लिया। इस मौके पर विशेष रूप से हलका विधायक प्रगट सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह,…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से फ्री हड्डियों में चैकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 225 मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर डाक्टर अरुण सूद, डाक्टर सोनित अग्रवाल, डाक्टर रोबिन ने मरीजों की जांच करते हुए जरुरतमंदों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। समिति के प्रधान कमल अग्रवाल, गुरमीत सिंह लांबा, राकेश कोचर, करण अरोड़ा, कुणाल गर्ग, सागर राऊ सहित अन्य मौजूद थे। समिति ने मेडिकल कैंप में अपनी सेवाएं देने पहुंचे डाक्टरों की टीम को सिरोपा देकर कर सम्मानित किया गया।
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति जालंधर कैंट की ओर से कल बसंत पंचमी पर फ्री हड्डियों का चैकअप कैंप लगाया जा रहा है। समिति के कमल अग्रवाल व गुरमीत सिंह लांबा ने बताया कि कैंप रविवार 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा तथा जरूरतमंदों को दवाईयां व ईलाज भी फ्री किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मरीजों का ब्लड प्रेशर तथा शूगर चैकअप भी किया जाएगा।
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) कर्ता धरता श्री बालाजी सेवा संघ द्वारा श्री बालाजी महाराज का भव्य संकीर्तन का आयोजन बावड़ी धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर श्री बालाजी धाम सालासर तथा श्री खाटू श्याम धाम में पवित्र ज्योत लाई गई। इस अवसर पर अलोंकिक दरबार तथा छप्पन भोग भी लगाया गया। भारी संख्या मे भक्त बाबा के दरबार में नतमस्तक हुए तथा बाबा के भजनों पर मस्ती में मग्न हो कर नाचें। भक्तों के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर सुमित अग्रवाल, ईशान अग्रवाल, रिशभ अग्रवाल, मोनू गोयल, अनिल गोयल, पंडित अमित…
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) कैंट बोर्ड टैक्स विभाग ने 12 डिफाल्टर से साढ़े तीन लाख रुपए की राशि वसूल की गई। उक्त जानकारी देते हुए टैक्स विभाग के अधीक्षक शाम सुंदर ने बताया कि विभाग ने सीईओ ओमपाल सिंह के दिशा निर्देशों पर सब्जी मंडी सहित 12 डिफाल्टर से साढ़े तीन लाख रुपए की राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि विभाग कैंट की जनता से अपील करती है कि जल्द ही अपने टैक्स जमा करवाए। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों का सामान भी जब्त किया गया है।
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) जालंधर कैंट बोर्ड परिसर में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस समारोह में कैंट बोर्ड सिनियर सैकेंडरी स्कूल (लड़के ) जालंधर कैंट के संस्कृत विषय के अध्यापक सुरेन्द्र पाल शर्मा की 36 वर्षों की बहुमूल्य सेवाओं के लिए सीईओ ओमपाल सिंह तथा कैंट बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर एस.के.साऊल दारा लाईफ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल राजीव सेखडी में कहा कि सुरेंद्र पाल शर्मा एक अच्छे शिक्षक है तथा उन्होंने ने जो अपना बहुमूल्य योगदान शिक्षा श्रेत्र में बच्चों को दिया है वह बच्चों के उज्जवल भविष्य…