जालंधर कैंट *( गुलाटी) भीषण गर्मी को देखते हुए रामा मंडी बाजार में ठंडे-मीठे जल की छबील लगाई गई। राहगीरों ने जहां छबील पर रूककर अपनी प्यास बुझाकर गर्मी से राहत महसूस की वहीं वाहन चालकों को रोक-रोककर पानी पिलाया गया। रामा मंडी बाजार जालन्धर छावनी के बाजार के सहयोग से लगातार 22 दिन से ठंडे मीठे जल की छबील का लंगर लगाया जा रहा है I सभी के सहयोग से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। जिसमें दर्जनभर सेवादारों ने दिनभर सड़क से गुजरने वाले वाहनों को रोककर ठंडे व मीठा पानी राहगीरों को पिलाया गया। छबील सुबह से प्रारंभ कर सांय तक लगाया जाता है । जिसमें दिनभर सैंकडों लोगों की प्यास बुझाई गई। अभी और 10 दिन छबील लगाई जाएगी,भगवान भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से रामा मंडी बाजार के सहयोग से छबील लगाई जा रही है,नौजवान भगवती सेवा समिति सावन महीने में माँ चिन्तपूर्णी मेले के उपलक्ष्य में रामा मंडी बाज़ार की ओर से 9वां वार्षिक लंगर 11 अगस्त दिन रविवार को सुबह 5 बजे से रात तक चौहाल में लगाया जा रहा है, इस अवसर पर प्रधान सेवक मोहित कथूरिया,ललित मित्तल,भारत भूषण,राकेश शर्मा, विजय खुराना ,विकास,मनीष,पम्मा,सोनू मनोज अश्वनी और लकी सहित अन्य इलाका निवासी मौजूद थे।
इसी तरह जालंधर कैंट में भी जगह जगह ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई। दुकानदारों ने राहगीरों को जल पिला कर सेवा की गई।