एनकाउंटर टाईम्स , जालंधर कैंट ,(गुलाटी ) कैंटोनमेंट बोर्ड हॉस्पिटल में आ रहे मरीज व उनके साथ रिश्तेदारों को ऑनलाइन पेमेंट करने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अस्पताल के स्टाफ द्वारा ऑनलाइन पेमेंट किसी QR Scan से स्कैन से नहीं बल्कि कैंटोनमेंट बोर्ड की एप्प के द्वारा लिया जा रहा है जिससे कि वहां खड़े मरीज व उनके साथ आए हुए रिश्तेदारों को खासकर महिला वर्ग को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि वह ऑनलाइन पेमेंट करने में असमर्थ हैं कैंट के निवासी रजनीश सहगल ने बताया कि वह आज केंट बोर्ड हॉस्पिटल में फिजियोथैरेपी करवाने के लिए गए थे जहां पर लंबी लाइन देखकर कुछ देर तक खड़े रहे उपरांत जब उनका नंबर आया तो खिड़की पर मौजूद महिला स्टाफ ने उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा रजनीश सहगल ने बताया कि उन्होंने तो ऑनलाइन पेमेंट कर दी लेकिन वहां खड़ी महिलाओं को काफी मुश्किल हुई और उनके साथ आए मरीजों को भी कुछ देर तक वहां बैठकर कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ी । रजनीश सहगल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में एक शिकायत कैंटोनमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाली है जिससे कि वहां आने वाले मरीज को कुछ राहत मिल सके।जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है स्टाफ द्वारा बाहर लिखकर लगाया गया है कि सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही ली जाएगी । ओपीडी में सबसे पहले पर्ची बनाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का ही विकल्प रखा गया है अगर सीनियर सिटीजन को ओपीडी की पर्ची बनानी है तो वह नकद राशि दे सकता है लेकिन 60 साल से नीचे के सभी रोगियों को ऑनलाइन ओपीडी की पेमेंट ही करनी पड़ेगी इस तरह से सभी मरीजों को और उनके साथ आए रिश्तेदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कैंटोनमेंट बोर्ड को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और जनता को इसका कोई विकल्प भी देना चाहिए।