एनकाऊंटर टाईम्स,जालंधर( गुलाटी) आम आदमी पार्टी जालंधर सेंट्रल हल्के के उम्मीदवार रमन अरोड़ा विरोधी के किले को ध्वस्त करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे दिन ब दिन आम आदमी पार्टी में युवा चेहरों को ज्वाइन करवाने में अपनी पूरी ताकत लगाकर पार्टी की सेवा निस्वार्थ भावना से कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब कांग्रेस कमेटी के युवा गौरव अरोड़ा अपने साथियों सहित कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी सेंट्रल के उम्मीदवार रमन अरोड़ा, “आप” की पंजाब प्रधान राजविंदर कौर की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गौरव अरोड़ा को कांग्रेस ने उप प्रधान अर्बन जालंधर की जिम्मेदारी दी हुई थी।
अरोड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में किए गए कार्य को देखते हुए और उन्होंने जो कहा है कि पंजाब को दिल्ली मॉडल बनाएंगे जहां पर फ्री मेडिकल फ्री शिक्षा 24 घंटे पानी 24 घंटे बिजली मिलेगी और 1000रु हर महिला को देने का जो वादा किया है उनके द्वारा किए जा रहे हर कार्य से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी अपना कीमती वोट “आप”पार्टी को दें ताकि पंजाब में आप की सरकार बने वह हमारा पंजाब खुशहाल बने पंजाब की तरक्की सिर्फ और सिर्फ अरविंद केजरीवाल भगवंत मान जैसे स्वच्छ वह सुजवान इंसान ही कर सकते हैं।
गौरव अरोड़ा ने रमन अरोड़ा व पंजाब प्रधान का धन्यवाद करते हुए कहा कि सेंट्रल हल्के में पार्टी उन्हे जो जिमेदारी देगी वो अपने तन मन धन से निभायेगे और पार्टी ये सीट भारी वोटों के मार्जन से जीतेगी इस मौके पर गौरव अरोड़ा अपने साथियों हनी भाटिया, रिश्क अरोड़ा,अमित अरोड़ा, राजेश्वर दयाल सिंह, हर्ष अरोड़ा, प्रिंस, अमर संदन, अनमोल सिंह, प्रिंस शर्मा, रमन थापर, गोल्डी सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।