एनकाऊंटर टाईम्, जालंधर कैंट (गुलाटी) बाबा बालक नाथ मंदिर रंजीत एनक्लेव में मीनू सहजपाल द्वारा रखी गईैठ में भारी संख्या में महिलाएं व पुरुष ने हिस्सा लेते हुए सरबजीत मक्कड़ को अपना पूरा समर्थन दिया। बैठक भाजापा नेता पुनित शुक्ला की अध्यक्षता में की गई। बैठक में उपाध्यक्ष मीनू गोयल छावनी की सेक्रेटरी मीनू शर्मा, कॉलोनी की सेक्रेटरी ज्योति शर्मा, कैप्टन बलबीर कॉलोनी की महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए। बैठक में सरबजीत सिंह मक्कड़ की धर्मपत्नी लाडी मक्कड़ ने कहा हम भाजपा के सिपाही हैं सेवा ही हमारा धर्म है कि हम भाजपा का पूरा समर्थन करते हुए सरबजीत सिंह मक्कड़ को वोट दे और भाजपा की सरकार बनाये।
पुनित शुकला ने भी सम्बोधित करत हुए कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार आने पर पंजाब का बहुमुखी बिकास हो सकता है इसलिए हम सबको भाजपा को वोट देकर उनके हाथ मजबूत करने चाहिए। पुनित शुक्ला की ओर जालंधर कैंट और सैट्रल हलके में भाजपा उम्मीदवारों के लिए किए जा रहे तूफानी प्रचार से दोनों हलकों के समीकरण बदल सकते है और दोनों हलको में भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय हासिल कर सकते है।













