वायदे नहीं जनता की सेवा करना उद्देश्य है:मिस रीबिका |
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) बहुजन मुक्ति पार्टी और सांझा पंजाब मोर्चा की छावनी क्षैत्र से युवा उम्मीदवार मिस रीबिका ने बड़ी सादगी व अपनेपन के साथ चुनाव प्रचार शुरू किया व छावनी के बाजार में लोगों से संपर्क किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य जनता की सेवा करना है तथा लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाना है।मिस रीबिका ने कहा कि छावनी क्षैत्र में जो समस्याएं पहले थी आज भी वही है जबकि व्यापार की बात करें तो दिन ब दिन व्यापारी वर्ग की परेशानी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि छावनी क्षैत्र के विकास के लिए सरकारी योजनाओं को अम्ल में लाया जाएगा तथा शिक्षा व सेहत सेवाओं के को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें जनता की सेवा का एक मौका जरूर दें ताकि युवा पीढ़ी का साथ व बड़ों के आशीर्वाद से हर काम कर सके।
जे एन बाजवा ने कहा कि बड़ी पार्टियों के बड़े वादों को जनता ने नकारना शुरू कर दिया है तथा लुभावनी घोषणाओं से लोग वाकिफ हो चुके है तथा जनता अब सच का व सच्चाई का साथ देगी व हमारी पार्टी जनता से वादे नहीं बल्कि जनता के लिए कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि अगर हिसाब चाहिए पाई पाई का तो वोट दे चारपाई को। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों ने मिस रीबिका को अपना समर्थन भी दिया।
इस अवसर पर कोमल,राजदीप, धर्मेंद्र बाजवा,साबर, बलजीत सीमा व अन्य उपस्थित थे।













