एनकाऊंटर टाईम्स,-जालंधर कैंट (गुलाटी) आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी ने विभिन्न विभिन्न चुनावी बैठकों के अवसर पर पार्टी की नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के सर्वपक्षीय विकास के लिए समय की जरूरत है आप पार्टी की सरकार बने।
उन्होंने कहा कि आप पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी जो पंजाब के लोगों से केवल वादे नहीं कर रही है बल्कि विकास की गारंटी दे रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के जीवन स्तर को विकास की राह पर ले जाएगी व पंजाब को कर्जमुक्त कर खुशहाली की ओर ले जाएगी।
सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा बिना डर बिना किसी प्रभाव केवल विकास के लिए आप का साथ दे जिससे आने वाले समय युवा पीढ़ी रोजगार, बच्चों को अच्छी शिक्षा व आम लोगों को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
सुरिंदर सिंह सोढी की धर्मपत्नी प्रो राजविंदर कौर ने भी छावनी क्षैत्र, लोहारा गांव व आस-पास के गांवों में प्रचार के दौरान कहा कि आप पार्टी लोगों की सेवा के लिए हर समय हाजिर रहेगी वह लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाएंगी। इस अवसर पर हनी सिंह, कमलजीत सिंह, अमरजीत काहलो, खुशहाल कौर, रिधिमा ढिल्लो, सुनीता भगत, प्रिंसीपल नैनी बाला, अर्श, जसपाल सिंह,दीपक घारु, इत्यादि ने चुनावी प्रचार में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पार्टी की महिला विंग राज्य प्रधान राजविंदर कौर थियाड़ा ने कैंट मुख्य कार्यालय में विशेष मीटिंग के दौरान सुरिंदर सिंह सोढी की जीत के लिए हर कार्यकर्ता व नेताओं को दोगुना जोश के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।













