विजेताओं को मैडल ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट।
धार्मिक व सामाजिक क्षैत्र में समर्पण भावना व लोक सेवा से कार्य कर रही संस्था शिव परिवार द्वारा युवा पीढ़ी को खेल जगत की ओर प्रेरित करने के साथ साथ खेल प्रतिभा को निखारने के लिए मोहल्ला नं 22 में पहला बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर फाइनल मैच में सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका संस्था के सदस्यों ने फूलों से स्वागत किया।पुनीत शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी को वर्तमान समय में सही गाइड लाइन की जरूरत है तथा इस टूर्नामेंट के आयोजन से जहां खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हुआ है वहीं आने वाले समय में अन्य लोगों द्वारा ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए है जिससे युवा पीढ़ी खेल जगत की ओर अग्रसर हो।
मुनीष बख्शी ने कहा संस्था के प्रत्येक सदस्य ने इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है तथा छावनी निवासियों का भी भरपूर सहयोग मिला व आने वाले समय ओर भी आयोजन किए जाएंगे जिसका लोगों द्वारा लाभ उठाया जा सके।
फाइनल मैच में जोरावर सिंह व आरव अरोड़ा ने जीत दर्ज की।
संस्था द्वारा खिलाड़ियों को मैडल, ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा टूर्नामेंट में सहयोग देने वाले गणमान्यजनों का धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर ओम प्रकाश मक्कड़, गुरविंदर सिंह लांबा, प्रदीप जोशी,इशू मित्तल,अनूज जैन,आशू जैन, दविंदर शर्मा, अमित बंटी, संजीव थापर, हर्ष मेहता, प्रिंसीपल कीर्ति भूषण मेहता मोहित मित्तल,जिम्मी अरोड़ा व अन्य उपस्थित थे।