एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) बांके बिहारी मंडल जालंधर कैंट की ओर से 6वीं श्री श्याम भजन संध्या के उपलक्ष्य में आज शाम निशान यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लेते हुए श्री श्याम चरणों में ंहाजरी लगाई। श्याम निशान यात्रा मोहल्ला नंबर 10 के बड़ा मंदिर से शुरु होकर कैंट के सभी बाजारों से गुजरी।
श्री श्याम बाबा की पालकी सुंदर व रंग बिरंगे फूलों से सजाई गई थी जगहजगह पर पुष्प वर्षा से निशान यात्रा का स्वागत किया जा रहा था।भक्तों ने पीले वस्त्र पहन कर हाथों में श्री श्याम निशान लिये जय श्री श्याम जय श्री श्याम के जयकारें लगा रहे थे। श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा श्री श्याम भजनों से समूचे कैंट को श्यामम रंग में रंगा हुआ था।
कल रात गगन पैलेस में श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिंद् गायक शिरकत करेगे और भजनों से भक्तों को श्री श्याम प्रभु के चरणों से जोडेगे।













