*मंदिर श्री बजरंग भवन से निकलेगी भव्य शोभायात्रा*
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)
मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी जालंधर कैंट की ओर से श्री राम नवमी महोत्सव 30 मार्च को मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए राकेश अग्रवाल, कूलभूषण अग्रवाल, अनिल कुमार ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 10 बजे श्री राम जन्म कथा की जायेगी और दोपहर 12 बजे श्री राम जी का अभिषेक किया जायेगा और शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा मंदिर से निकाली जायेगी।
राकेश अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में श्री राम जील की सुंदर झाकी सहित बैड़ बाजे व आर्कषण झाकियां भी शामिल होगी। उन्होने बताया कि रात को 8 बजे श्री राम भक्तों के लिए प्रीति भोज का आयोजन भी किया मंदिर प्रगांण में किया जायेगा।













