एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट के पूर्व विधायक जगबीर सिंह बराड़ के आप पार्टी में शामिल होने पर उनके जालंधर कैंट के समर्थकों ने कैंट में मिठाई बाट कर खुशी जाहिर की गई।
गत दिवस अरविन्द केजरीवाल व भगवंत मान जालंधर के डेरा बल्लां पहुंचे हुए थे और उसके बाद AAP एक्टिव हो गई और जालंधर कैंट हल्के मे मजबूती लेते हुए खुद सीएम भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल की ओर से जालंधर कैंट से विधायक रह चुके जगबीर बराड को पार्टी जॉइन करवाई।
इस दौरान उनके साथ वेस्ट हल्के से विधायल शीतल अंगुराल, चेयरमैन रजविंदर कौर थियाडा, चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, ओलिंपियन सुरिंदर सोढ़ी व अन्य मौजूद रहे।इस ज्वाइनिंग को जहा आप के लिए मजबूत बताया जा रहा है वहीं इस बार विधानसभा चुनावों में सर्बजीत मक्कड़ के भाजपा मे जाने से करारी हार का सामना कर चुके जगबीर बराड के आप में आने को ओलिंपियन सुरिंदर सोढ़ी के मौके पर मौजूद होने के बावजूद उनके साथ साथ शिरोमणि अकाली दल (बादल) के लिए तगड़ा झटका बताया जा रहा है।













