एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) श्री रामनंवमी महोत्सव व हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर श्री बजरंग भवन प्रबंधक कमेटी जालंधर कैंट की ओर से श्री हनुमंत ध्वाजोरहण किया गया। इस उलक्ष्य में पूजा अर्चना की गई और उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। कूलभूषण कुमार भूषी ने बताया कि 30 अप्रैल को श्री राम नवंमी महोत्सव मंदिर में मनाया जायेगा और उसी दिन शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस अवसर पर प्रधान विजय कुमार गोयल, वाईस प्रधान कूलभूषण भूषी, पवन अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अनिल कुमार अग्रवाल, तिलक राज शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसपर पर मंदिर को रंग बिरंगे फूलों व लाईटों से सजायाल गया है।













