श्री श्याम बाबा की कृपा से पहली बस यात्रा जो कि 30 नवंबर 2024 को शाम 6:00 बजे करने वाले श्याम, करवाने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10,जालंधर कैंट से श्री खाटू श्याम जी धाम, श्री सालासर बाला जी धाम, श्री बीड़ बबरान धाम तथा श्री अग्रोहा धाम के लिए जाएगी जिसकी रवानगी श्री मनीष गुप्ता जी जालंधर सिटी वाले करेंगे। यात्रा शुरू होने से पहले बड़े मंदिर में श्री श्याम बाबा जी का श्रृंगार और कीर्तन करवाया जाएगा। यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएगी। यह जानकारी समिति के सेवकों कमल अग्रवाल, गुनदीप सिंह सिंह लांबा, करण अरोड़ा, कुणाल गर्ग, सागर राव तथा राकेश कोचर जी ने दी है।