जनता बोली हमारा नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास
एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) नगर निगम के चुनावों की उम्मीदवारों ने बैठकों दौर शुरू कर दिया। वार्ड नंबर 14 से कांग्रेसी उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मिन्हास ने वार्डवासियों के साथ बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और मिन्हास की बैठकों में आज जनसैलाब उमड़ कर आया। बैठक में सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य वार्डवासियों की सेवा और वार्ड का विकास कार्यों को पहल के आधार पर करना ही होगा। मिन्हास ने कहा कि मैं पिछले 30 वर्षों से जनता की सेवा कर रहा हूं आगे भी करता रहूंगा। बैठक में उपस्थित वार्डवासियों ने मिन्हास को विश्वास दिलाया कि वह उनको अपना पूरा समर्थन देते हैं और उनका नेता सुरिंदर सिंह मिन्हास ही होगा और चुनावों में वह कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मिन्हास को ही अपना मत देकर जीत हासिल करवायेंगे।













