एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 12 से कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवीणा मनु ने आज सुबह नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पति मनोज कुमार मनु तथा पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी भी मौजूद थे। प्रवीणा मनु ने एनकाउंटर टाईम्स के सम्पादक जी एल गुलाटी से विशेष वार्ता दौरान कहा कि जनता के साथ व विकास कार्यों के सहयोग से चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने टिकट मिलने पर कांग्रेस हाईकमान का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास हाईकमान ने उन पर किया है वह उसको पूरी ईमानदारी तथा निष्पक्षता से निभाते हुए सीट जीत कर हाईकमान की झूली में डालेंगे।













