एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट ( गुलाटी ) वार्ड नंबर 12 की कांग्रेसी उम्मीदवार प्रवीणा मनु के निवास पर विशेष रूप से आज सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रवीणा मनु को जीत का आशीर्वाद देते हुए कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति बनाई। इस मौके पर पार्षद पति मनोज मनु बडिंग,पूर्व विधायक जिला कांग्रेस प्रधान राजेंद्र बेरी, , अनूप निश्चल ,बलविंदर सिंह,कमल , सुखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह,, निक्कू, सुमित, हीरा सिंह, महेश ,रविंद्र सिंह, सुनील कुमार ,तनु , आदि उपस्थित रहे। चरणजीत सिंह चन्नी ने वार्ड प्रवीणा मनु को दोबारा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर पर बधाई दी और कहा कि उनके वार्ड में सर्वे के दौरान लोगों की पहली पसंद प्रवीणा मनु को पाया गयाहै। उन्होंने सभी मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डट कर पूरी मेहनत से चुनाव मैदान में उतरने को प्रोत्साहित किया और कहा कि दोबारा प्रवीणा मनु को जीत हासिल करवा कर एक बार फिर पार्षद बनाना है।