एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) वार्ड नंबर 14 के कांग्रेसी प्रत्याशी सुरिंदर सिंह मिन्हास ने आज दीपनगर में डोर टू डोर सर्व करते हुए इलाका वासियों से अपने लिए वोट मांगे। सर्व के दौरान वार्डवासियों ने सुरिंदर सिंह मिन्हास को विश्वास दिलाया कि वह निःस्वार्थ उनके साथ है और उन्होंने वोट डाल कर विजय बनायेंगे। सुरिंदर सिंह मिन्हास ने भी वार्डवासियों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को पहल के आधार पर हल करेंगे तथा इलाके को नशामुक्त इलाका बनायेंगे। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से दीपनगर में बतौर सरपंच विकास कार्य कर रहे हैं। सुरिंदर सिंह मिन्हास ने वार्डवासियों से मुलाकात करते हुए कहा कि दीपनगर को मार्डन श्रेत्र बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। वार्डवासियों ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जीत उनकी ही होगी।













