एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी,) वार्ड नंबर 11 के अंतर्गत आते दकोहा में श्री गुरुद्वारा साहिब वाली गली में सीवरेज का पानी खड़ा होने से लोगों का वहां से गुजरना मुश्किल ही नहीं न मुमकिन सा हुआ पड़ा है।
इस बाबत जानकारी देते हुए भाजपा नेता जनरैल सिंह डिम्पा ने बताया कि यह गली वार्ड नंबर,10 व 11 के मध्य आती है और लंबे समय से यह पानी खड़ा है जो राहगीरों के लिए बहुत समस्याओं को पैदा कर रहा है।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहिब में आने जाने वाले लोगों का यही से गुजरना मुश्किल हुआ पड़ा है।
उन्होंने कहा कि इस पानी से बदबू का आलम बना पड़ा है और मच्छरों का सम्राज्य बन चुका है।
जरनैल सिंह ने कहा कि भाजपा का पार्षद बनाने पर सबसे पहले लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे।













