एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी )आज दिनांक 28 फरवरी 2025 को फाल्गुन उत्सव के उपलक्ष्य में श्री बांके बिहारी मंडल द्वारा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
यह प्रभात फेरी आज पहले दिन दीपनगर करने वाले श्याम कराने वाले श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष श्री कमल गर्ग के निवास स्थान पर गई। प्रभात फेरी में सभी भक्तों को हिमांशु वत्स तथा शुभम शर्मा के भजनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्तों का स्वागत फूल मालाओं तथा पुष्प वर्षा से किया गया।
इस अवसर पर अंकुर गोयल, गुनदीप सिंह लांबा,कुलभूषण अग्रवाल, कुणाल गर्ग और मनीष जिंदल उपस्थित थे।













