एनकाउंटर टाईम्स,/ जालंधर कैंट (मनु ) राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के महासचिव अशोक वाल्मीकि की प्रधानी में एक प्रतिनिधिमंडल जालंधर के डिप्टी कमिश्नर श्री हिमांशु अग्रवाल जी से मिला जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करने का समय मांगा श्री अशोक वाल्मीकि प्रधानमंत्री जी से मुलाकात करेंगे और उन्हें पंजाब के हालात विशेष तौर पर वाल्मीकि समाज और वाल्मीकि समाज के गरीब बच्चों की पढ़ाई और सफाई कर्मचारियों से ठेकेदारी प्रथा को हटाने की मांग प्रथम अनुरोध होगा प्रधानमंत्री जी से मुलाकात करते समय वाल्मीकि जी के साथ श्री रिंपी कल्याण जी पंजाब अध्यक्ष उनके साथ श्री तरसेमलाल नाहर जी सीनियर वाइस प्रधान हरदेव नहर भाजपा नेता सोनू दिनकर राजकुमार भट्टी जी और विशेष तौर पर संगठन के vice chairman Shri Gopal Khosla GB upsthit honge aur sath hi Delhi Ghaziabad ke adhyaksh shrimati Veena multani भी शामिल होंगे।













