एनकाउंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी ) कर्ता धर्ता बालाजी सेवा संघ जालंधर कैंट की ओर से श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य जागरण का आयोजन 12 अप्रैल को किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में सुबह 11अनाज मंडी छोटा मंदिर से सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली जाएंगी जो कैंट की परिक्रमा करते हुए मंदिर में सम्पन्न होगी। रात को अनाज मंडी में भव्य जागरण किया जाएगा जिसमें रितिक गुप्ता भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे। इस आयोजन को लेकर मंदिर में सदस्यों ने कार्ड रिलीज किया गया। इस अवसर पर ईशान अग्रवाल, रिशभ अग्रवाल, मोनू गोयल, अनिल गोयल, , रजनीश गुप्ता, नवीन गोयल, रोहित गोयल, गौरव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, प्रतीक गुप्ता, मनीष बांसल, देसराज कन्नौजिया, प्रिंस कनौजिया, सहित अन्य मौजूद थे।













