दुनिया में कोरोना का कहर (Corona Virus) फिर से फैलना शुरू हो गया है. इस बार ओमीक्रॉन ने लोगों को डरा कर रख दिया है. जिन लोगों को वैक्सीन लगी हुई है, वो भी इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सिर्फ जरुरत के लिए घर से निकलने की सलाह दी गई है लेकिन लोग तो एन्जॉय करने के लिए भी बाहर जाने से नहीं हिचक रहे. इस बीच खबर आई हाउ कि वेल्स जे फ्लिंटशॉयर (Flintshire) के बखले टाउन (Buckley) में लोग घरों में कैद हैं. जी नहीं, ये लोग कोरोना की वजह से नहीं बल्कि एक गिलहरी की वजह से लॉकडाउन में हैं.
जानकारी के मुताबिक़, इस गिलहरी ने अभी तक करीब 18 लोगों पर जानलेवा हमला किया है. ये सभी गिलहरी के अटैक से लहूलुहान हो गए. लोग गिलहरी की वजह से इतने दहशत में थे कि घर से बाहर नहीं निकल रहे थे. इस खूनी गिलहरी के आतंक का शिकार बनी 29 साल की कोल. कोल की मां ने बताया कि अचानक ही गिलहरी उसकी बेटी पर कूद गई. उसके बाद गिलहरी ने कोल के हाथ में तीन बार काट लिया. कोल पर अटैक के बाद गिलहरी ने उसकी मां पर भी अटैक किया था.
लोगों को घायल कर रही थी गिलहरी
कई लोगों पर किया अटैक
लोकल मीडिया के मुताबिक़, इस गिलहरी ने अभी तक 18 लोगों पर अटैक किया है. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बीच गिलहरी ने लोगों को घर में कैद होने पर मजबूर कर दिया. लोग क्रिसमस पर टेटनस का इंजेक्शन लेने के लिए डॉक्टर्स के चक्कर लगा रहे थे. इस गिलहरी के अटैक से लोग इतने आतंकित हो गए थे कि उन्होंने 10 हजार रुपए जमा किये और इस गिलहरी को पकड़ने वाले को हायर किया. गिलहरी पकड़ने वाला पिंजरा लेकर उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा था.
पंजे और दांत से करती थी अटैक
लोगों ने यूं ली चैन की सांस
गिलहरी पकड़ने आई टीम पर भी इसने अटैक कर दिया. टीम की एक मेंबर ने अपने हाथ को दिखाते हुए लोगों के साथ शेयर किया कि किस तरह गिलहरी ने उसे भी लहूलुहान कर दिया था. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गिलहरी को पकड़कर पिंजरे में बंद करने में सफलता हासिल की. गिलहरी के पकड़े जाने के बाद लोगों ने चैन की सांस ली.
.
.
source: link