एनकांऊटर टाईम्स जालंधर कैंट (गलाटी) कैंट बोर्ड गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 6अक्टुबर 21 अक्टुबर तक मनाएं जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जिसमें एन एस एस की छात्राओं ने पूरे स्कूल की सफाई कर श्रमदान किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिं गुरपिंदर कौर ने बताया कि 6 अक्टुबर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न प्रोजेक्ट किए जिसमें लघु नाटक, जागरूक रैली, पर्यावरण संरक्षण,व अपनी व अपने आसपास की साफ सफाई का संदेश भी लोगों को दिया। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से छात्राओं में आत्मनिर्भर की भावना के साथ साथ समाज सेवा का भी गुण विकसित होता है तथा पर्यावरण के प्रति स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरुक कर सकते है। प्रिं गुरपिंदर कौर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षैत्रो में भी छात्राओं का विकास जरूरी है तथा ऐसे आयोजन उनके सर्वपक्षीय विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।