एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर (गुलाटी) : संयुक्त किसान मोर्चा ने अवाहन पर किसानों ने दोकहा व धन्नोवाली फाटक पर धरना प्रर्दशन करते हुए पटरियों पर धरना दिया गया। किसानों का कहना था कि जब तक सरकार काले कानून वापिस नहीं लेती तब तक घरने प्रर्दशन जारी रहेगे। किसानों ने दकोहा फाटक पर एक ट्रेन को भी रुका गया। किसानों का कहना था कि ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों को खाने पीने के सामान की कमी नहीं आने दी जायेगी और उनको ट्रेन में ही खाने पानी का सामान मुहैया करवाया जायेगा। किसानों ने ट्रेन में यात्रियों को पानी के गिलास खाने का सामान भी बांटा जा रहा था। जबकि कुछ यात्रि ओला के मध्यम से अमृतसर जाने की तैयारी में भी देखे गये। किसानों का यह प्रर्दशन सुबह 10 बजे से शाम4 बजे तक चलेगा। किसानों का कहना था कि जब सरकार को पहले से ही चेतावनी दी जा चुकी थी कि 18 अक्तूबर को ट्रेनें रोकी जानी है तो सरकार को पहले ही ट्रेनें रद् करनी चाहिए थी। किसानों पटरियों पर ट्रेन के इंजन पर चढकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारें बाजी की गई।