एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) : जालंधर फगवाड़ा हाईवें पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया जिसमें एक तेज ऱफ्तार कार ने सड़़क जा रही दो लडकियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक लडकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बुरी तरह घायल हो गई घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक लड़की पहचान नवजोत कौर निवासी धन्नोवाली के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि नवजोत कौर काँस्मो हुंडई में काम करती थी और वह अपनी सहेली के साथ पैदल ही जा रही थी कि तेज रफ्तार कार ने उन दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि कार पर होशियारपुर का नंबर था और उसको एक पुलिस कर्मचारी चला रहा था। उसने उतर कर कार में फंसे कपड़े निकाले और फरार हो गया। लोगों का आरोप है कि पास ही खड़े पुलिस कर्मचारियों को कहा गया लेकिन उनक कहना था कि उनकी हद में यह श्रेत्र नहीं आता है और तब तक वह गाड़ी लेकर फरार हो गया था।
लोगों ने आरोपी की गिफ्तारी को लेकर और गांव वालों को हाईवें पर अंडर ब्रिजबनाने की मांग को लेकरहाईवें पर घरना दे दिया जिससे यातायात बूरी तरह प्रभावती हुआ और इसका असर कैंट व दीपनगर में देखने को मिलाष मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुटी हुई थी।