करोना महामारी के संकटकाल के समय में के आर एम डी ए वी कालेज नकोदर द्वारा आनलाइन सेवाओं को राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसार करने व विधार्थियो को गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा उत्मता पुरस्कार_2021 प्राप्त हुआ है।इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रिं डॉ अनूप कुमार ने बताया कि बैंगलोर स्थित बिगिन अप रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा यह पुरस्कार उन उच्च शिक्षा संस्थानों को दिया जाता है जिन्होंने गुणात्मक शिक्षा में शानदार योगदान डाला हों। इस दिशा में पंजाब में शिक्षा के क्षैत्र में कोरोना काल में डी ए वी कालेज नकोदर द्वारा दिए गए गुणवत्ता शिक्षा योगदान के लिए ,,2021 का उत्तम कालेज घोषित किया गया।प्रिं डॉ अनूप कुमार ने कहा कि कालेज की इस उपलब्धि के लिए शिक्षक वर्ग की कड़ी मेहनत है तो विधार्थियो ने भी तन मन से आनलाइन शिक्षा,वैबीनार,कोविड जागरूकता इत्यादि द्वारा समाज सेवा में योगदान दिया।उन्होंने बताया कि कालेज की इस उपलब्धि से कालेज के नाम के साथ साथ नकोदर क्षैत्र के लिए भी सम्मानिय बात है। उन्होंने कहा कि कालेज द्वारा आने वाले समय में भी ओर अधिक साकारात्मक कदम उठाए जाएंगे व विधार्थियो के शिक्षा क्षैत्र के साथ साथ उनके सर्वपक्षीय विकास के लिए हर संभव कार्य किए जाएंगे।













