एनकांऊटर टाईम्स, जालंधर कैंट , (गुलाटी) कैंटोनमेंट बोर्ड सीनियर सैकेंडरी स्कूल लड़कें के नौंवी से बाहरवीं कक्षा के छात्राओँ ने प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी के नेतृत्व में 6 मल्हार बटालियन का दौरा किया व भारतीय सैनिकों की जीवनी की जानकारी प्राप्त की। इस शैक्षणिक दौरे के दौरान छात्राओं को नायब सूबेदार सुरिंदर सिंह ने मोटीवेशनल हाल, लिविंग रूम, डाइनिंग हॉल दिखाए व सैनिकों के जीवन जीने की जानकारी दी। उन्होंने आर्मी सैनिकों के युद्ध के दौरान कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष व देश भक्ति की भावना की भी विस्तृत जानकारी दी।इस अवसर पर विधार्थियो ने1947 युद्ध में शहादत प्राप्त करने वाले जवानों के चित्र देखें व विभिन्न युद्धों में प्रयोग किए गए असला बारुद व हथियारों की भी जानकारी प्राप्त की।शैक्षणिक दौरे के अवसर पर भारतीय सैनिकों की वीरगाथा सुन छात्राओँ में देशभक्ति भावना जागृत हुई।आर्मी आफिसर डी एस कलेर ने बच्चों को अच्छा जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसीपल राजीव सेखड़ी ने ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए आर्मी आफिसर व सहयोगी अधिकारियों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर जी आर लोच, सुरिंदर पाल शर्मा व अन्य उपस्थित थे। इस दौरान छात्राओ को रिफरेशमेंट भी दी गई।













