एनकाऊंटर टाइम्स।जालंधर कैंट।(गुलाटी)
कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर छावनी द्वारा “स्वच्छ छावनी स्वस्थ छावनी” कार्यक्रम के अंतर्गत छावनी कम्पोज़िटिंग ग्राउंड में सीईओ श्री ज्योति कुमार की अध्यक्षता में 1500 पौधे लगाए गए l इस अवसर पर श्री सुरिन्दर सिंह , श्री नवीन शर्मा तथा श्री पदम् प्रकाश ने अपना सहयोग दिया l छावनी कम्पोस्टिंग ग्राउंड में जहाँ बड़े बड़े कचरे के ढेर थे उनका निस्तारण श्री सुनील कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर की देखरेख में किया गया, जहाँ पर अब कचरे के ढेर के स्थान पर 10,000 से ज्यादा पौधे व् फलदार वृक्षों का रोपण किया जा चुका है lइस मौके पर डॉक्टर मोहिंदर कुमार , श्री अशोक कुमार वर्मा सीईओ रिटायर्ड उपस्थित रहे व उन्होंने कैंट बोर्ड द्वारा लोगों की स्वास्थ्य दृष्टि व पर्यावरण सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा की।गौरतलब है कि कम्पोस्टिंग ग्राउंड में कैंट बोर्ड के कर्मचारियों की अथक परिश्रम व सीईओ ज्योति कुमार के कुशल मार्गदर्शन में उक्त स्थान पर लगे कचरे के ढेर को खत्म कर वहां पर हजारों पौधे लगाए जाना वास्तव में सराहनीय कार्य है। समारोह में श्री राजेश अटवाल कार्यालय अधीक्षक श्री सुरजीत राम ,श्री संजय अटवाल , श्री विनोद वर्मा , श्री रवि कांत शामिल हुए व अन्य उपस्थित थे।













