जालंधर (गुलाटी)। जालंधर में नकोदर मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जबकि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलों को निकटतम अस्पताल भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी अनुसार नकोदर मार्ग पर गांव बादशाहपुर में एक बस व आटो की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें आटो के परखच्चे उड़ गए। इस हादसें में एक की मौत हो गई जबकि आटों में सवार तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इस हादसें में एक मोटरसाइकिल सवार भी हादसे का शिकार हुआ। जिसकी दोनों टांगें टूट गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरु कर दी है।













