पहली बोर्ड बैठक में छोड़ा अपना प्रभाव, जनता के मुद्दों में करी बहस
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट
भाजपा नेता पुनित शुक्ला ने आज सुबह कैंट बोर्ड कार्यलय में बतौर कैंट बोर्ड सिविल सदस्य शपथ उठाई गई। इस अवसर पर बोर्ड अध्यक्ष बिग्रेडियर एस नेगी, सीईओ ज्योति कुमार ने पुनित शुक्ला को अपने कार्य के प्रति निष्ठता लगन से काम करने की शपथ चुकवाई गई। पुनित शुक्ला ने शपथ उठाते अपने कहा कि जो विश्वास करते हुए हाईकमान ने उनको जिम्मेदारी सौपी है उसको वह पूरी इमानदारी व निष्ठता से करते हुए जनता की सेवा करेगे।
उन्होने कहा कि उनका अहम काम कैंटवासियोों की समस्याओं को पहल के अधार पर हल करवाने की कोशिश होगी। उन्होने कैंट बोर्ड अध्यक्ष तथा सीईओ को विश्वास दिलाया कि वह जनता के भलाई व विकास कार्यों के लिए सभी अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगें। इस समारोह में पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, केड़ी भंडारी, सबरजीत सिंह मक्कड़, शिव दर्शन अभी, अवतार, संजय कालड़ा, दीपक सहगल, अरुण खुराना, विशेषरुप से उपस्थित रहे। पुनित शुक्ला को उनके समर्थकों की ओर से फूल माला व सिरपा देकर सम्मान्नित किया गया और लड्डू बांट कर बधाई दी।
इस मौके पर मंडल प्रधान श्याम सुदर, राजिन्द्र कुमार बोबी, सोनू सचदेवा, संजीव सहगल, राम सहदेव, ओम प्रकाश टोनी, सतीश मोहनी, हरविन्द्र सिंह पप्पू, सुभाष अरोड़ा, जय प्रकाश गुप्ता, तरुण गर्ग, सुभाष विज, नरेश कुमार, रजनीश सहगल, गुरविन्द्र सिंह लांबा सहत अन्य मौजूद थे।
पहली बोर्ड बैठक में पुनित शुक्ला ने पांच मुद्दों को अगली बैठक तक करवाया स्थगित
शपथ उठाते ही पुनित शुक्ला ने अपनी पहली बोर्ड बैठक में उपस्थित होकर जनता भलाई की मुद्दों पर बहस करते हुए पांच मुद्दों को अगली बैठक तक स्थगित किया गया। बैठक में कतुल 16 मुद्दे रखे गये जिसमें से पुनित शुक्ला ने पांच मुद्दों को अगली बैठक में रखने को कहा गया ताकि उन मुद्दों को वह अच्छी तरह स्टड़ी कर सके। पुनित शुक्ला ने अस्पताल में रैबीस के टीकों का मद्दा, सीवरेज मशीन, रोड़ कटींग फीस, भूर मंडी में सीवरेज लाईन पर स्टड़ी करनी की बात कहाते हुए उन मुद्दों को अगली बैठक मेंं रखने की बात कही गई।
इसके साथ ही बोर्ड बैठक में उन्होने कैंट की बंद पड़ी राजिस्ट्रीयां के मामले को, सैनिक बेरियर पर चैकिंग के मामले, और इमारतों को बनाने के मुद्दों को बोर्ड बैठक में लाने को कहा गया।
पुनित शुक्ला ने सभी का अभार प्रकट करत हुए कहा कि वह कैंटवासियों की हर समस्या को पहल के अधार पर हल करवायेगे तथा कैंट के विकास के लिए हर कार्य करत रहेगे। सभी लोगों ने पुनित शुक्ला की पहली बैठक की बधाई दी और भरपूर प्रंशसा भी की गई।













