एनकाऊंटर टाईम्स .जालंधर कैंट (गुलाटी)
कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से पानी, सीवरेज आदि बिल आँनलाईन जमा करवाने को लेकर कैंटवासियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने घरों के पानी व अन्य बिल जमा करवाने के लिए इधर उधर भटक रहे है जबकि कैंट बोर्ड ने बिल जमा करने वाली खिड़की को भी बंद कर दिया गया। कैंट के भूपिन्द्र कुमार , रविन्द्र सिंह, अनिल कुमार, यतिन्द्र अग्रवाल ने बताया कि कैंट बोर्ड ने पानी, सीवरेज के बिल आँनलाईन जमा करवाने के लिए कहा गया और लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और जिन लोगों के पास बटन वाले फोन है वह कैसे आँनलाईन बिल जमा करवाए। उनका कहना है कैंट बोर्ड कार्यलय में बिल जमा करने वाली खिड़की पर भी अब बिल जमा नहीं किये जाते है। उन्होने बताया कि कैंट बोर्ड कार्यलय में जाये तो वह कहते है कि आँनलाईन जमा करवाए। अगर कैफे में जाते है तो वह 50 रुपये एक बिन जमा करवाने के लिए लेता है। इस तरह उनको हर बिन 50 रुपये अधिक देना पडेगा। लोगों ने कैंट बोर्ड प्रशासन सहित सिविल सदस्य पुनित शुक्ला से पुरजोर अपील की है वह कैंटवासियों की इस समस्या को हल करवाए और जब तक लोग इस आँनलाईन तारीके को समझ नहीं लेते तब तक कैंट बोर्ड कार्यलय में बिल जमा किये जाए चाहे आँलाईन हो पर लोगों को परेशान न होना पड़ा। इस सबंध मेें कैंट बोर्ड सुपरिडेंट श्याम सुंदर से बात की गई तो उन्होने कहा कि कार्यलय में बिल जमा करने वाली खिड़की खुली है और वहा पर आने वाले लोगों को आँनलाईन सर्विस के बारे जानकारी भी दी जाती है और बिल भी जमा किये जाते है। इस सबंध में सिविल सदस्य पुनित शुक्ला ने कहा कि इस सबंध में वह सीईओ से बात करके लोगों को आँनलाईन सर्विस की जानकारी देने के लिए कैंप लगावाये और खिड़की खुली रखे। शुक्ला ने कहा किबिल जमा करने वाली खिड़की खुली और वहा पर बिल भी जमा किये जा रहे है और लोगों को जानकारी भी दी जा रही है। शुक्ला ने कहा कि कैंटवासियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जायेगी।













