एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर
जालंधर से बड़ी खबर समाने आ रही है जहां छोटी बारादरी फेस बन के कैंब्रिज स्कूल के निकट क्वार्टर में रहने वाले एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। ह्त्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है मौक पर पुलिस ने पहुच जांच शुरु कर दी है।
मृतक की पहचान ललन कुमार(60) निवासी लेबर कालोनी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात बुजुर्ग जब काम से वापिस लौटा तो उसका उपर रहने वाले किसी शक्स के साथ झगड़ा हो गया और उस युवक ने बुर्जुग के सिर पर रांड मार दी और बुजुर्ग को जालंधर कै सिविल अस्पतालले जाया गया जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक युवक को रात को ही राऊंडअप कर लिया गया था।
बताया जा रहा है कि ललन कुमार का लेबर कालोनी में कुछ दिन पहले कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी विवाद के चलते पुरानी रंजिश के कारण बीती रात को कुछ युवकों ने ललन कुमार पर रांड से हमला कर दिया और घायलावस्था में ललन कुमार सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हमला करने वाले एक युवक को काबू कर लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है।













