एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर छावनी ( गुलाटी ) जालंधर कैंट मीडिया एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष कुमार संजीव की अध्यक्षता में नव वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम दीप नगर स्थित रेस्टोरेंट में कराया गया।जिसमे विशेष रूप में जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी तथा कैंट बोर्ड के पूर्व उपप्रधान हरविंदर सिंह पप्पू ने शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष कुमार संजीव,हरविंदर सिंह पप्पू तथा बाकी पत्रकारों ने विधायक बेरी को दोषाला भेंट कर उनका स्वागत किया तथा उनकी तरफ से एसोसिएशन को दी गई 2 लाख रुपए की ग्रांट के लिए उनका आभार जताया।इस मौके पत्रकारों के हितों के लिए कई निर्णय लिए गए जैसे पत्रकारों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस,कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण कैंप,पत्रकारिता के क्षेत्र में हुए नए बदलावों के लिए ट्रेनिंग सेशन आदि।इस दौरान पत्रकारों ने संगठन की मजबूती के लिए अपने अपने सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने डीजे की धुन पर नाच कर नए साल का जश्न मनाया। इस मौके चेयरमैन जी एल गुलाटी, चेयरमैन पवन खरबंदा,प्रधान कुमार संजीव,जनरल सैक्टरी मुनीश तोखी इस समय आए हुए मेहमानों का धन्यवाद व्यक्त किया, और आशा व्यक्त की कि आगे सी भी वह एसोसिएशन का इसी प्रकार से सहयोग करते रहेंगे I इस अवसर पर अश्वनी मल्होत्रा,नीरज वत्स,सुनील कुकरेती,रमन जिंदल,रमेश कुमार,राकेश कुमार,लवदीप बैंस, जेपी सोनू, जतिन बब्बर,मनोज धनवाल,सोमनाथ गिल,सतपाल वर्मा,मोहित वर्मा,सुनील कुमार,गगनदीप,सतिंदर, रविंदर कुमार, विक्की सूरी,मांडला,अनिल कुमार तथा जब्बार अली के अलावा एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे उपस्थित रहे।













