एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंंट (गुलाटी) जालंधर छावनी विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरिंदर सिंह सोढी की धर्मपत्नी प्रो राजविंदर कौर ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान अर्बन एस्टेट फेज 1में पार्टी की कार्यप्रणाली की जानकारी लोगों को दी व इस बार आप पार्टी की सरकार लाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि अकाली, भाजपा, कांग्रेस पार्टी ने विकास के नाम समय समय पर जनता को गुमराह कर अपने स्वार्थ पूरे किए हैं जबकि आप पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली सुविधा आम जनता को दी है।
प्रो राजविंदर कौर ने कहा कि जनता को जागरूक होकर अपनी वोट का इस्तेमाल करना है तथा पंजाब के विकास के लिए हर व्यक्ति को झाड़ू के निशान पर मोहर लगाकर आप पार्टी की सरकार को विजयी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जो कार्य हर ओर दिखाई दे रहे है व आने वाले समय में सही विकास के लिए आप पार्टी का समर्थन करें व लोगों को भी जागरुक करे।
इस अवसर पर क्षैत्रिय दुकानदारों, स्थानीय लोगों ने खुल कर समर्थन की बात कही व इस बार आप की सरकार का नारा दिया।
इस अवसर पर उनके साथ समिता भगत,मीनू, दिव्या, दविंदर सिंह, द्वारा पार्टी मैनिफेस्टो घर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बाखूबी निभाई।













