होशियारपुर। दिल्ली से होशियारपुर की तरफ आ रही पनबस की माहिलपुर के पास सड़क किनारे खड़े एक कैंटर से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में चार सवारियों मामूली जख्मी हो गई।
मृतकों की पहचान गुरनाम सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी देहरला जिला ऊना व जतिदंर कुमार उर्फ सोनू पुत्र दर्शन लाल, निवास नवांशाला, गुरदासपुर के रुप में हुई है।
जानकारी अनुसार शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे पंजाब रोडवेज होशियारपुर के डिपो की बस नंबर 07 बीक्यू 0821 जोकि दिल्ली से होशियारपुर आ रही थी। टूटो माजरा किंग एडवर्ड स्कूल के सामने खड़े कैंटर से उसकी पीछे से टक्कर हो गई।
थाना माहिलपुर की पुलिस ने शवों व वाहनों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरु कर दी है। बता दें कि कंडक्टर जतिंदर कुमार पहली बार इस रूट पर गया था इससे पहले वह होशियारपुर से जम्मू चलता था।













