जालंधर कैंट में जगबीर सिंह बराड़ को मिल रहा भरपूर समर्थन—-हरविन्द्र सिंह पप्पू
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी)) वैसे तो मौसम का पारा दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है परंतु पंजाब भर में विधानसभा चुनाव आ जाने से चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है I पूरे पंजाब भर में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों द्वारा गर्मजोशी के साथ चुनाव प्रतिक्रिया को पूरा किया जा रहा है I इसी कड़ी के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और बसपा उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ की लोकप्रियता सबसे अधिक नजर आ रही है। घर घर से एक ही आवाज आ रही है कि जगबीर सिंह बराड़ भारी मतों से विजयी होंगे। उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ का तूफानी दौरा लगातार जारी है। कैंट विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते क्षेत्रों में भारी संख्या में लोग अकाली दल में शामिल हो रहे हैं। विभिन्न मीटिंग के दौरान जगबीर सिंह बराड़ को भारी समर्थन प्राप्त हुआ। मीठापुर, मीठापुर कॉलोनी, खुरला किंगरा, गुरेजेपाल नगर, धीना, दीपनगर मे लोगों द्वारा भरपूर सहयोग और प्यार देखकर जगबीर सिंह बराड़ सभी का धन्यवाद व्यक्त किया ।गांव धीना में रखे गए कार्यक्रम के दौरान गांव वासियों ने खुलकर जगबीर सिंह बराड़ को वोट देने की बात कही, उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से कांग्रेस पार्टी द्वारा इस क्षेत्र का विकास नहीं किया गया है। ।
विकास के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को गुमराह ही किया है। हरविन्द्र सिंह पप्पू ने कहा कि जगबीर सिंह बराड़ को मिल रहे समर्थन से ऐसा लग रहा कि लोग उनको एक बार फिर कैंट में अपना विधायक बनाना चहाते है। कैंट क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जगबीर सिंह बराड़ उनके हर दुख सुख में उनके साथ खड़े नजर आते हैं यही कारण है कि लोग उनको अपना भरपूर समर्थन दे रहे है I













