एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर। (गुलाटी) बड़िंग में विधायक राजेंद्र बेरी के समर्थन में डोर टू डोर अभियान और बैठकों में उनको भरपूर समर्भीथन मिल रहा है। विधायक राजिन्द्र बेरी ने आज वार्ड नंबर 11 में डोर टू डोर प्रचार करते हुए लोगों से सम्पर्क बनाया । विधानसभा हल्का जालंधर सेंट्रल से कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक राजेंद्र बेरी को वार्ड नंबर 11 में भारी समर्थन मिला। । डोर टू डोर अभियान पर लोगों ने आगे बढ़कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया तो वहीं बर्डिंग में हुई मीटिंग में भी बड़ी गिनती में लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे। वार्ड नंबर 11 की पार्षद प्रवीणा मनु और उनके पति कांग्रेस नेता मनोज मनु की अगुवाई में चले अभियान में लोगों ने आगे बढ़कर विधायक राजेंद्र बेरी को सफल बनाने का वायदा किया और वार्ड में करवाए गए विकास कार्यों के लिए उनका आभार जताया।
लोगों ने विश्वास दिलाया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी उनको भरपूर समर्थन करेंगे और विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह का सहयोग देंगे। राजेंद्र बेरी ने इस मौके पर कहा कि उनके इलाके में जो भी विकास हुआ है वह लोगों के समर्थन से ही करवा सकते हैं। राजिन्द्र बेरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगे में वह जनता के सहयोग से विकास कार्य करते रहेगे और जो कोई कार्य रहा गए है उनको भी जीत के बाद पहल के अधार पर करवाए जाएगे।













