एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट, ( गुलाटी) जालंधर कैंट से भाजपा उम्मीदवार सरबजीत सिंह मक्कड़ ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर चुनाव करते हुए लोगों से अपने लिए वोट मांगे। इस अवसर पर लोगों ने उनको अपना भरपूर समर्थन देते हुए उनको जीत दिलाने का विश्वास दिलाया। सरबजीत सिंह मक्कड़ ने जालंधर कैंट के निवासियों के अश्वासन दिया कि भाजपा की सरकार बनने पर उनके सभी काम जो लंबे समय से लटके हुए है उनको पहल के अधार पर हल करवाया जायेगा ताकि लोगों को आ रही परेशानी से दूर किया जा सके।
मकक्ड़ ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि विकास जो हम करते है और करते रहेगे। उन्होने कहा कि भाजपा को वोट दे और पंजाब में भाजपा की सरकार लाए ताकि पंजाब का बहुमुखी विकास हो सके।
इस अवसर पर उनके साथ जगमहोन वर्मा, सजय कालरा, शिव दयाल अभी, टोनी मक्कड़, अजय शर्मा, रजनीश सहगल , गगन गुप्ता, अलाम मक्कड़, नरेश वालिया, अशिवनी गर्ग सहित अन्य मौजूद थे।













