एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) जालंधर कैंट विधानसभा हलके से जालंधर कैंट में अकाली बसपा कें सांझे उम्मीदवार जगबीर सिंह बराड़ के आज डोर टू डोर चुनाव प्रचार में जनसैलाब उमड़ कर उनके चुनाव प्रचार के काफिलें में शामिल हुआ। जगबीर सिंह जिंदावाद के नारों के साथ समूचा कैंट श्रेत्र गूंज रहा था उनके संमर्थक में जोश और उत्साह साफ झलक रहा था। जिस घर में भी जगबीर सिंह बराड़ वोट मांगने जाते लोग फूल मालाओं से उनका स्वागत करते और लड्डूओं से उनका मुंह मीठा करके जीतने की शुभकामनाएं देते। जगबरी सिंह बराड़ ने भी लोगों को विश्वास दिलाया कि वह जालंधर कैंट की सभी समस्याओं को पहल के अधार पर हल करवाएगे।
इस अवसर पर उनके साथ तरुण गर्ग, मधू सूदन, विजय बिल्लों, चरणजीत सिंह चड्डा, रिंकू, अनिल चौहान, अनिल कन्नोजिया, रोबिन कन्नोजिया, विजय वैश, अमरजीत सिंह, सुरिन्द्र सिंह मिन्हास, सविन्द्र सिंह वीरु, आशोक नाहर, भारत भूषण, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।













