एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) मंदिर श्री बजरगं भवन में श्री श्याम बाबा का फागुन महोत्सव हषोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने श्री श्याम बाबा के भजनों का गुणगान करते हुए भक्तों को प्रभु चरणों से लगाया। इस अवसर पर बाबा का आलौंकिक श्रंगार भी देखने योग्य था। श्री श्याम बाबा का भजनों पर बाबा के भक्त मस्ती में नाचे और बाबा के चरणों में हाजरी लगई।
इस अवसर पर मंदिर प्रधान विजय कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल, भरत भूषण, अनिल कुमार , विजय , विकास अग्रवाल, सहित अन्य मौजूद थे। राकेश अग्रवाल ने बताया कि 18 मार्च को होली महोत्सव भी मंदिर परिसर में मनाया जायेगा और सुबह प्रभातफेरी निकाली -जायेगी और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शाशोक शर्मा तथा आशु शर्मा भजनों का गुणगान करेंगे।













