एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) : जालंधर कैंट के निवासियों का गुस्सा आज आर्मी के खिलाफ फूट पड़ा जिसके चलते लोगों की ओर से तोपखाना बाजार क्षेत्र में धरना लगाते हुए आर्मी के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आर्मी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। लोगों का कहना था कि वह आजाद देश के गुलाम निवासी है जो कि आज आर्मी के धक्केशाही को बर्दाश्त कर रहे हैं। आर्मी की धक्केशाही का यह आलम है कि उनकी आजादी तक छीन रहे हैं आने जाने की सभी मार्ग पर भी रोक लगाने की कशिश की जा रही है, जिस कारण जनता में आर्मी के खिलाफ रोष है। इस धरना प्रर्दशन में महिलाओं सहित छोटे बच्चे भी बैठे हुए थे धरने पर बैठे लोगों के लिए पानी, व खाना भी लोगों की ओर से ही तैयार किया जा रहा है। हैरतजनक बात तोो यह है कि सुबह का धरना चल रहा है लेकिन न तो सिविल प्रशासन से और न ही सेना की ओर से कोई अधिकारी मामले को सुळझाने के लिए पहुंचा थ।
तोफखाना निवासी संजय कुमार, विजय कुमारस,निर्मल कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, जगमोहन वर्मा, संजीव त्रैहण का कहा था कि आर्मी धक्केशाही करते हुए आए दिन कोई न कोई रास्ता बंद कर देती है उन्होने कहा कि वर्षों से कैंट से जालंधर को जाने वाले मार्ग को आर्मी ने बेरिकेट लगा कर बंद कर दिया है। उसके साथ ही तोपखाना से गोल्डनलाईन कैंटीन को जाने वाले मार्ग को भी पहले मिट्टी डाल कर बंद किया और आज उस सड़क पर गड्डे करके उसको पूरी तरह बंद किया जा रहा है जो किसी भी हल में वर्दाश नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि बेरियर पर वाहनों के कागजता चैक करने के नाम पर वहा से गुजरने वाले वाहन चालकों को बेवजह परेशान किया जाता है।
उन्होने प्रशासन से मांग की है कि वह आर्मी की धक्केशाही को बंद करवाए नहीं तो जनता इस सर्घष को ओर तेज करने को मजबूर होगी यहां यह बता दें कि इससे पहले भी जनता की ओर से संसारपुर स सोफी पिंड बेरियर सहित कई बेरियर को बंद करने पर रोष जाहिर किया हुआ है , लेकिन कुछ समय के लिए स्थिति सामान्य होती है और कुछ दिनों बाद फिर वही हाल हो जाता है। खबर लिखे जाने तक तोपखाना बाजार में धरना प्रर्दशन जारी था। लोगों का कहना था कि जब तक खोदी गई सड़क को ठीक करने व बेरियर पर स्थिति सामन्य तथा बंद रास्ते खोले नहीं जाते धरना जारी रहेगा। इस मौेक पर आप पार्टी के सुरिन्द्र सिंह सोढी, भाजपा के सरजीत सिंह मक्क्ड़, पुनित शुक्ला, अशिवनी गर्ग, ओम प्रकाश मक्कड़, भी पहुंचे थे।