वर्षों से बंद पड़ी आइस फैक्ट्री के सिलेंडर में हुई लिकेज प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हुआ बचाव।
एनकाऊंटर टाईम्स, जालंधर कैंट (गुलाटी) छावनी क्षैत्र में गंगा रोड पर स्थित बंगला नंबर 147 में अचानक अमोनिया गैस रिसाव से क्षैत्र में हलचल मच गई परन्तु प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई से कोई हादसा होने से बच गया जिससे बंगले में रहने वाले पारीवारिक सदस्यों, प्रशासन व क्षैत्रिय निवासियों ने चैन की सांस ली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व बोर्ड मेंबर संजीव त्रैहण ने बताया कि गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय कैंट बोर्ड कार्यालय की टीम, आर्मी प्रशासन ने मोर्चा संभाला जिसके बाद परिस्थितियों के देखते हुए दमकल विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,वेरका प्लांट की टीम ने कड़ी मेहनत व सुझबुझ से कार्यवाही करते हुए स्थिति पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि 1936में यहां आईस फैक्ट्री थी जो वर्षों से बंद पड़ी थी तथा यहां पडे़ सिलेंडर से अचानक गैस रिसाव होने लगा परन्तु परमात्मा की कृपा से कोई हादसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस पर एसडीएम हरप्रीत सिंह, कैंट बोर्ड सुरजीत राम, सुनील कुमार,व आर्मी प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।